Sunday, September 14, 2008

युवा अग्रवाल सभा द्वारा मैडिकल कैम्प


फतेहाबाद, 14 सितम्बर (निस)। युवा अग्रवाल सभा की ओर से स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में फ्री मेडीकल कैम्प लगाया गया। कैम्प का शुभारंभ अग्रवाल सभा के प्रधान देवीदयाल तायल ने किया। इस मौके पर महाराजा अग्रसैन मेडीकल कालेज एंड रिसर्च सैंटर अग्रोहा से आई टीम डाक्टरों की टीम ने मरीजों के स्वास्थय की जाँच की और जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयाँ भी दी गई। इस मौके सभा के प्रधान सुशील गोयल ने बताया कि अग्रोहा मडीकल से आई डाक्टरों की टीम ने 1200 मरीजों के विभिन्न बीमारियों की जाँच की और जरूरतमंदो को दवाइयाँ भी दी गई है। उन्होंने बताया कि सभा समय-समय पर सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। मेडीकल चेकअप कैम्प के बाद एक समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें चैकअप के लिए आई डाक्टरों की टीम अग्रवाल सभा के प्रधान देवीदयाल तायल ने सम्मानित किया। इस मौके पर सुशीला सर्राफ,पुरूषोतम बड़ोपलिया,अजय गोयल,एस.एम.ओ.डा.हीरालाल गुप्ता,डा.विनय सिंगला,डा.सुरेन्द्र बिश्नोई,रामनिवास गर्ग, मेडीकल सुपरिडेंट डा.जे.एस.सनाधिया,सभा के महासचिव ओमप्रकाश गर्ग,कोषाध्यक्ष रवि सिंगला,उपप्रधान प्रवीन मोदी,कपिल बंसल,विनोद बंसल सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

No comments: