Sunday, September 14, 2008

श्रमदान हमारी पुरानी परम्परा इसे कायम रखे : कुनाल भादू




फतेहाबाद, 14 सितम्बर (निस)। श्रमदान हमारी पुरानी परम्परा रही है। इस परम्परा को कायम रखने के लिए व्यक्ति को श्रमदान अवश्य करना चाहिए। यह अह्वान नवयुग निर्माण संस्था के अध्यक्ष श्री कुणाल भादू ने आज स्थानीय गुरूनानकपुरा माहल्ले में श्रमदान शिविर के दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि श्रमदान हमारी प्राचीन परम्परा है। श्रमदान से भाईचारा बढ़ता है। आपसी सहयोग से बड़े से बड़ा कार्य हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज हम हर कार्य के लिए सरकारी मदद की उम्मीद करते है, इसकी बजाए गली मोहल्ले के लोग इक्कटठे हो कर अपनी छोटी मोटी समस्याओं को निदान अपने स्तर पर करें। श्री भादू स्वंय फावड़ा चला कर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया।उन्होंने कहा कि अपने आस पास का वातावरण ठीक रखने की जिम्मेदारी हमारी है। इस कार्य में सभी को सहयोग करना चाहिए। गरीब बस्तियों में सफाई के लिए विशेष प्रयास होने चाहिए ताकि वहां गन्दगी ना हो और लोगो को बिमारियों से बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि श्रमदान करने से कोई व्यक्ति छोटा नहीं होता बल्कि श्रमदान से व्यक्ति को आत्म संतुष्टी मिलती है। श्री भादू ने मोहल्ले मे गन्दे पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए सम्बधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए ।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा विरेन्द्र सिवाच ने कहा कि नवयुग निर्माण संस्था लोगो की भलाई के कार्य कर रही है। अनेक स्थानों पर श्रमदान शिविर लगाए जा रहे है। इसके अलावा लोगो को बिजली की बचत बारे जागरूक किया जा रहा है। 15 सितम्बर को भूना में मुख्यमन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर रक्तदान व स्वास्थ्य चैकअप शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में युवा बड़ी संख्या में रक्तदान करेगें और गरीब लोगो के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की जाएगी। गांव में पधारने पर सरंपच राम सिंह गाढ़ा ने श्री भादू को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा कागें्रस के जिला अध्यक्ष जगजीत हुड्डा, धर्मबीर मलिक, रामसिंह बासडा, रामनिवास काजलहेड़ी, अजय कटेवा, सतपाल, पवन भादू, जोगेन्द्र सिंह, दीप गोदारा, मुनीष, गुरदीप चहल, प्रेम पूनियां, राम कुमार मेहला, धर्मपाल, जगराम नगथला, उदमी राम, श्योराम फोगाट, पूर्व सरंपच, रामामुर्ति, बलवान, बलवन्त, खण्ड विकास एंव पंचयत अधिकारी बलबीर सिंह सहित विभिन्न समाज सेवीं संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री भादू ने गांव बोदीवाली, पीली मन्दोरी, ठुईयां आदि गावों में भी सीएफएल बल्ब वितरित किए व श्रमदान शिविर लगाए।

No comments: