Monday, September 15, 2008

मुख्यमंत्री हुड्डा के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर




फतेहाबाद, 15 सितम्बर (निस )। प्रत्येक व्यक्ति को इन्सानियत के नाते समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करने चाहिए। यह बात नवयुग निर्माण संस्था के संचालक श्री कुनाल भादू ने आज भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हरियाणा के मुख्यमन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर व नि:शुल्क जांच शिविर का शुभारम्भ करने उपरान्त विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। श्री भादू ने स्वंय रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इसलिए प्रत्येक को नि:स्वार्थ भाव से जनहित के कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जातपात,धर्म,मजहब से उपर उठ कर सकारात्मक सोच के साथ समाज व राष्ट्र की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। श्री भादू ने कहा कि आपस में भाईचारा और प्यारप्रेम को बरकरार रखते हुए व मिलजुल कर काम करने से हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से फतेहाबाद को सामाजिक कार्यो में माडल जिला के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश में पिछले 40 वर्षो से बिजली की समस्या को हल करने का कोई काम नही किया बल्कि झुठी घोषणाओं व भाषणबाजी करके जनता को गुमराह किया जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार ने साढे तीन वर्षो में बिजली के उत्पादन में तीन गुणा वृद्धि करने के लिए बिजली के कारखानों का निर्माण करवाया जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. विरेन्द्र सिवाच ने कहा कि नवयुग निर्माण संस्था के साथ मिल कर सामाजिक कार्यो को किया जा रहा है। इसी के अर्न्तगत आज माननीय मुख्यमन्त्री के जन्मदिवस पर रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजनों से आम आदमी को चिकित्सा सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही मिलती है। सिविल सर्जन डा. जे के बिशनोई ने बताया कि रक्तदान से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नही पड़ता बल्कि दिए गए रक्त की पूर्ति एक-दो दिन में ही हो जाती है। नया रक्त शरीर को ताकत देता है और बीमारियों से बचाता है। रैडक्रास सचिव नरेश झाझडा ने बताया कि रक्तदान शिविर में पण्डित भगवत दयाल शर्मा मैडिकल यूनिवर्सिटी,अग्रोहा मैडिकल कालेज व फतेहाबाद रैडक्रास सोसायटी की टीमो ने भाग लिया। लगभग 350 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों ने लगभग तीन हजार मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाईयां उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर डीडीपीओ ओ पी शर्मा, एसएमओ डा. एस के गोयल, युवा कांग्रेस के प्रधान जगजीत हुड्डा, रामनिवास काजलहेड़ी,धर्मबीर मलिक,अजय कटेवा,कुलदीप बाजिया,प्रवीन राणा,हनुमान नेहरा,श्रवण बिश्रोई सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

No comments: