Monday, September 15, 2008

सांसद गिल ने विकास कार्यो के लिए बांटे चैक


फतेहाबाद, 15 सितम्बर (निस )। प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है। विकास के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी तथा सभी गांवों में शहरों जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।यह बात सिरसा के सांसद आत्मा सिंह गिल ने आज स्थानीय पंचायत भवन में विकास कार्यो हेतु 73 लाख 88 हजार रुपए की राशि के चैक विभिन्न ग्राम पंचायतो को वितरित करते हुए अपने सम्बोधन में कही। यह राशि 65 विकास कार्यो पर खर्च की जाएगाी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के प्रत्येक गांव में करोड़ो रुपए की धनराशि खर्च करके गुणवत्ता पूर्वक जनता की मांग अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे है। मुख्यमन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के ओजस्वी नेतृत्व में प्रदेश दिन-दुगनी प्रगति कर रहा है। श्री गिल ने कहा कि जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए नए टयूबवैल लगवाने, गांवों में गलियों को पक्का करने,चौपालो के निर्माण, जोहड़ की चार दिवारी बनवाने,पानी निकासी हेतु नालियों के निर्माण व सामुदायिक केन्द्रो के निर्माण पर यह राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने उपस्थित सरपंचों से कहा कि वे इस राशि को शीघ्र विकास कार्यो पर खर्च करे ताकि उन्हें और राशि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में कुल त्त् करोड़ रुपए की राशि सांसद कोटे से वितरित की गई है जिनमें से अकेले फतेहाबाद जिले में पांच करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यो पर खर्च करने हेतु प्रदान की है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, सहायक परियोजना अधिकारी रणजीत सिंह सहित अनेक अधिकारी व सरपंच उपस्थित थे।

No comments: