Tuesday, September 16, 2008

स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने किया जनादेश कार्यालय का उद्घाटन
















फतेहाबाद, 15 सितम्बर : तपोवन हरिद्वार के परम श्रद्धेय स्वामी डा. दिव्यानंद जी महाराज ने आज जगजीवनपुरा में स्थित सांध्य दैनिक जनादेश के नवीनीकृत कार्यालय का शुभउद्घाटन अपने कर-कमलों से किया। आयोजित समारोह में एडवोकेट द्वारका प्रसाद, बृजभूषण मिढा, जगदीश रावी, सुशील मानव, विजय मैहता, रामकुमार भारती, सुरेंद्र कटारिया, राजू नारंग, राजन महतानी, राकेश मैहता, संजय बतरा, पवन मुंजाल, वेद बतरा, महेंद्र सिंह वधवा, सुशील बंसल, अजय मैहता, विरेंद्र गेरा, विजय निर्मोही, अशोक मक्कड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सांध्य जनादेश के नवीनीकृत कार्यालय के उद्घाटन के बाद स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने पूजा-अर्चना कर सांध्य दैनिक जनादेश की वैबसाईट का शुभारंभ अपने कर कमलों से किया। इस दौरान स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि पत्रकारिता पूर्णतया पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बंद कमरों में बैठकर कभी भी पत्रकारिता नही हो सकती। पत्रकारिता के महत्व को बताते हुए स्वामी जी ने कहा कि जिस तरह समाज में धर्म का महत्व है उसी तरह पत्रकारिता भी एक धर्म है और इसका भी व्यापक प्रभाव समाज पर पड़ता है। निष्पक्ष और अच्छी पत्रकारिता एक अच्छे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। सादे समारोह में हुए नवीनीकृत कार्यालय उद्घाटन समारोह के बाद स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने सांध्य दैनिक जनादेश के स्टाफ समाचार सम्पादक प्रदीप धानियां, कार्यालय संवाददाता मुकेश खुराना, राजेंद्र शर्मा, अनिल गोयल, धार्मिक संवाददाता शाम सरदाना, सर्कुलेशन मैनेजर सुभाष लिम्बा, कार्यालय सहायक अजीत कुमार को अपना आर्शीवाद प्रदान किया।

1 comment:

Unknown said...

Janadesh is doing well in fatehabad territory. Editor Mr.Sunil Sachdeva is well experienced in press reporting & making it more effective & fast with his good knowledge of IT.

I wish him all the best.

Manoj Gandhi
Sales Manager
Dns Distribution P Ltd. Nokia