Tuesday, September 16, 2008

अंधेरे में उजाला फैला रहे है कुणाल भादू




फतेहाबाद, 15 सितम्बर : सादे व सरल स्वभाव के धनी, मधुर वाणी के स्वामी, मुख्यमंत्री के दामाद एवं नवयुग निर्माण संस्था के चैयरमेन कुणाल भादू इन दिनों जिला फतेहाबाद में अपनी संस्था के माध्यम से इस तरह लोगों से जुड़कर समाजसेवा की भावना को जागृत कर रहे हैं जैसे कि अंधेरे में उजाला। जिसके तहत वे जिले में समाजसेवा के कार्य को पहले खुद आगे होकर शुरु करते हैं तो पीछे उनका कारवां जुड़ता चला जाता है। उनकी इस भावना को लेकर हर वर्ग में व्यापक चर्चा है वहीं उनसे प्रभावित होकर हर कोई इस बात को भी भली भातिं समझने का प्रयास करता है कि समाजसेवा में किया गया कार्य आत्मिक संतुष्टि तो देता ही है वहीं समाज के उत्थान में भी बड़ा कारगर सिद्ध होता है। मुख्यमंत्री के दामाद जब लोगों से संस्था के माध्यम से जुड़कर सामाजिक संगठन को मजबूत करते हुए अपनी गतिविधियों को तेज करता है तो राजनैतिक अटकलें भी गर्म होना सम्भाविक है। मगर जब इस बारे कुणाल भादू से बात की जाती है तो वे बड़ी चतुराई के साथ एक ही जवाब देते हैं कि जनसेवा से बढकर राजनीति नही है। राजनीति में वे मात्र राजनेता के नाम से नाम चमकाने के लिए कभी नही आएंगे जबकि जरुरत पड़ी तो जनसेवक के रुप में पहले जनता को काम देकर ही नाम पाने का काम करेंगे। उनकी यह टिप्पणी वास्तव में राजनीति में परिवर्तन करने की आवश्यकता की ओर ईशारा करती है। राजनेता की भावना कुर्सी तक सीमित न रहकर जनहित में होनी चाहिए। श्री भादू ने गांव मेहुवाला में रमेश कुमार हुड्डा के निवास पर आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में साफ शब्दों में कहा कि वे अपने दायरे से हटकर कोई कदम नही उठाएंगे जो उनके दायरे में होगा उसके लिए जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनहित का काम पूरा करवाने में पीछे भी नही हटेंगे। जिसके लिए स्थानीय जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को अवश्य साथ लेकर चलेंगे।

No comments: