Saturday, October 04, 2008

स्वच्छ फतेहाबाद-स्वस्थ फतेहाबाद-सुंदर फतेहाबाद

फतेहाबाद,4 अक्तूबर(निस)। जिला उपायुक्त जेएस अहलावत की अगुवाई में 6 अक्तूबर को स्वच्छ फतेहाबाद-स्वस्थ फतेहाबाद-सुंदर फतेहाबाद के नारे के साथ स्थानीय भट्टू रोड पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया जाएगा।इस बारे उपायुक्त कैंप कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि फतेहाबाद जिला को आदर्श जिला बनाना है। जिले को पूरी तरह से साफ सुंदर व स्वस्थ जिला बनाना है। इस कार्य में तमाम अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ जुट जाएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूरे जिले में चलाए जाने वाले सफाई अभियान की अगुवाई करेंगें। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से कहा कि वे शहर में निर्धारित स्थानों पर कूड़ेदान रखें ताकि शहरवासी कुड़े कचरे को उनमें डाल सकें। इसके इलावा कूडेदा़नों की समय पर सफाई करें। नालियों की सफाई करवाएं ताकि गंदे पानी की निकासी ठीक हो सके और सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिल सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सड़क के दोनों तरफ अवैध तरीके से रखे गए सामान क ो हटवाएं ताकि लोगों क ो आवाजाही के लिए कोई कठिनाई न हो। इसके साथ साथ गा्रमीण इलाकों में सड़कों के किनारों पर पड़े गोबर के ढेर भी हटवाए जाएं। सड़कों की मरम्मत आगामी 15 दिनों में पूर्ण कर ली जाए। जिन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है उसमें तेजी लाई जाए तथा निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा करवाए जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपका स्वास्थ्य हमारा लक्ष्य को साकार बनाने के लिए लोगों क ो जागरूक करें और समय समय पर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके लोगों की स्वास्थ्य की जांच करें। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि गांवों में सफाई व्यवस्था सुचारू की जाए। पंचायतों को सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गांवों में दौरा कर स्वच्छता का आंकलन करेंगें। जनस्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाए, पानी को स्वच्छ करने के लिए उचित मात्रा में क्लोरिन आदि डाली जाए। उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया कि वह व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ अपने आसपास के वातावरण को साफ बनाने के लिए सहयोग करें। कूड़ा कचरा इधर उधर न बिखेरें। प्रशासन द्वारा चलाए गए स्वच्छ फतेहाबाद-स्वस्थ फतेहाबाद-सुंदर फतेहाबाद के अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। बैठक में उपमंडलाधीश डा. जयकृष्ण आभीर, डीडीपीओ ओपी शर्मा, सिविल सर्जन डा.जेके बिश्रोई, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments: