Saturday, October 04, 2008

विजय शर्मा हत्याकांड, घटनास्थल पर हमेशा खड़ी रहती थी पीसीआर जिप्सी

फतेहाबाद,4 अक्तूबर(निस)। नगर पालिका फतेहाबाद के सचिव रहे विजय शर्मा की भारी भीड़ के बीच की गई हत्या, हत्यारे के दु:साहस व पुलिस की अक्षमता शहर में व्यापक चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बजाज डिस्कवर पर आए युवकों ने पूरे इत्मीनान के साथ अपना मोटरसाईकिल अम्बेदकर पार्क के सामने वाले नुक्कड़ पर खड़ा किया और पैदल जा रहे विजय शर्मा की पीठ से रिवाल्वर सटाकर गोली मार दी। गोली मारने के बाद युवक बड़े आराम से अपना मोटरसाईकिल घटनास्थ्ल पर छोड़कर बस स्टेंड की ओर चला गया। इस मामले में कई आश्चर्यजनक पहलु है। जिस स्थान पर विजय शर्मा की हत्या की गई वह स्थान शाम को पुलिस पीसीआर जिप्सी के खड़ा होने का स्थान है। पुलिस रिकार्ड में भी यह दर्ज है। दूसरा आश्चर्यजनक पहलु यह है कि हत्यारा गोली मारने के बाद नए बस स्टेंड की ओर गया। नए बस स्टेंड पर पुलिस चौकी भी है। सुत्र बताते हैं कि गोली चलने से हुए धमाके की आवाज जीटीरोड़ पर दूर तक गई। नए बस स्टेंड पर खड़े कुछ लोग तो घटनास्थल पर आ पंहुचे लेकिन बस स्टैंड चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने धमाके की आवाज को गम्भीरता से नही लिया।इस मामले में तीसरा आश्चर्यजनक पहलु यह है कि जब विजय शर्मा को गोली मारी गई उसके दो मिनट बाद सादी वर्दी में कुछ पुलिसकर्मी पट्रोल पम्प के पास के ठेके से शराब की बोतलें लेकर घटनास्थल के पास से गुजरे लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है लेकिन इन पुलिसकर्मियों ने कोई ध्यान नही दिया और वहां से चले गए।हरियाणा जनहित कांग्रेस शहरी प्रधान राजेंद्र चौधरी काका ने कहा कि भारी भीड़ के बीच पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर विजय शर्मा की गोली मारकर की गई हत्या ने पुलिस की पोल खोल दी है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस ने शहर की जनता को रामभरोसे छोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि अगर विजय शर्मा के हत्यारों को शीघ्र नही पकड़ा गया तो हजकां आंदोलन करेगी।

No comments: