Friday, July 31, 2009

दुष्कर्म पीड़ितों को मिलेगी सहायता

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने दुष्कर्म पीड़ितों को 20 व अपराध पीड़ित बालकों को 10 हजार रुपए आर्थिक सहयोग देने का फैसला किया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार के गृह विभाग के अवर सचिव ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिला किया है। हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया कि डीजीपी ने ड्राफ्ट विक्टिम कंपनसेशन पॉलिसी तैयार की है जिस पर विचार किया जा रहा है।
जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व दया चौधरी की खंडपीठ ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिसमें इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया जाए। ऐसे में राज्य सरकार मामले पर दोबारा विचार कर ले। खंडपीठ ने कहा कि प्रस्ताव की प्रति पंजाब, चंडीगढ़ व केंद्र सरकार के वकील को भी दे दी जाए जिससे वे भी इस संदर्भ में विचार कर सकें।
हाईकोर्ट ने उन मामलों पर विचार करने की जरूरत बताई थी जिनमें आरोपी दोषमुक्त हो जाते है। इन मामलों में पीड़ित परिवार के लिए न्यायिक व समाजिक स्तर पर उपजे निराशा भाव को समाप्त करने के लिए अदालत ने इस दिशा में जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए थे।

No comments: