Monday, August 31, 2009

एलआईसी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

फतेहाबाद: भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी व अभिकर्ता यूनियन के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया व एलआईसी मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। एलआईसी मैनेजमेंट ने नई स्कीम के तहत प्राईवेट कपनी के दबाव के चलते हर अभिकर्ता को एक लाख व 12 केस देना जरुरी किया जोकि डीआरडीए के निर्देश नहीं है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर स्कीम वापिस नही की गई तो प्रदर्शन व भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर ब्रांच सचिव जेके रतन, राकेश मैहता, केजी घावरी, अजीत सचदेवा, जेएस याना, रमेश जांडली, कुलवंत सिंह, गुगनराम मौजूद थे।

No comments: