Monday, August 31, 2009

श्रीमद्‌भागवत कथा में झुमें श्रद्धालु

फतेहाबाद: श्री अमर ज्योति मंदिर में गद्दीनशीन माता प्रकाश देवी ठकर के पावन सानिध्य में जारी श्रीमद्‌भागवत कथा के तीसरव् दिन श्री कृष्ण राधा की झांकी व रासलीला कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काफी तादाद में महिलाओं, पुरुषें व बाल गोपालों ने रासलीला नृत्य का आनंद लिया। नन्हेंमुन्हें बच्चे श्री राधा कृष्ण की वेशभूष में बड़े सुंदर व मनमोहक रुप में दर्शन दे रहे थे। इस अवसर पर नन्हीं बालिका ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भिवानी से पधारी साध्वी मुक्ता भारती ने श्रीमद्‌भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण भक्ति के अनेकों भजनों का गायन कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस का रसपान करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. आत्मप्रकाश मैहता ने विशेष् तौर पर शिरकत की। पुजारी आलोक मिश्रा, गायक शाम सुंदर ने श्री श्याम महिमा के भजनों के माध्यम से गुणगान किया।

No comments: