Monday, August 31, 2009

ऑनलाइन होगी कैट की परीक्षा

नई दिल्ली : पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जानेवाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा 28 नवंबर से शुरू हो रही है। टेस्ट परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, नई दिल्ली, चेन्नई, कोच्ची, गुवाहाटी, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद सहित देशभर के 30 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।
यह 10 दिनों तक चलेगी। परीक्षा के परिणाम 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। एक आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस परीक्षा के लिए आईआईएम एक अमेरिकी कंपनी की सेवाएं ले रही है। कैट की परीक्षा में पिछले साल करीब 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। देश भर के सात आईआईएम संस्थानों में करीब 1800 सीटें हैं। सरकार ने सात और आईआईएम खोलने का फैसला लिया है, उम्मीद है कि अगले साल तक इनमें से चार काम करने लगेंगे।
पहली बार आनलाइन परीक्षा लेने के लिए आईआईएम ने पूरी तैयारी कर ली है. आईआईएम के अलावा कैट से देश भर के दूसरे 50 बी-स्कूल भी छात्रों का चयन करते हैं।

No comments: