Friday, August 28, 2009

खेत मजदूरों ने शहर में किया प्रदर्शन

फतेहाबादः अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले आज खेत मजदूरों ने शहर में विशाल प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पंहुचकर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पूर्व अनाजमंडी के शैड तले खेत मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य महासचिव का। रामकुमार बहबलपुरिया ने कहा कि खेत मजदूरों की समस्याओं के लिए कांग्रेस सरकार की नीतियां पूर्ण रुप से जिमेवार है। एक तरफ सुखे की मार, उपर से बढती महंगाई और कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की नियत ठीक हो तो सूखे की स्थिति से निपटा जा सकता है। का। बहबलपुरिया ने कहा कि रोजगार गारंटी कानून को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करके तथा महंगाई को रोकने के लिए कालाबाजारी पर रोक लगाकर सुखे से निपटा जा सकता है। उन्होंने शासक वर्गों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि सामंति मानसिकता के कारण गरीब जनता पर जुल्म ज्यादतियां बढ रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार खान एवं आपूर्ति विभाग तथा समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगा दे तो गरीब जनता की हालाता काफी हद तक सुधारी जा सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होने का आहवान करते हुए कहा कि गरीबों के मुद्दों को जन आंदेलन के द्वारा ही हल करवाया जा सकता है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किसान सभा हरियाणा के उपप्रधान का. कृष्णस्वरुप गोरखपुरिया ने खेत मजदूर किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों का असर किसानों व खेत मजदूरों पर पड़ रहा है। इसे हल करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रधान हरिप्रसाद, का. दलबीर सिंह आजाद, बीरबल सहनाल, प्याराराम योंद, कर्मबीर सिंह, दीपचंद ललौदा, रामकिशन भूना, सोहनलाल नाढोड़ी सहित अनेक नेताओं ने प्रदर्शन को संबोधित किया।

No comments: