Friday, August 28, 2009

कलश यात्रा के साथ वार्ष्कि समारोह का शुभारंभ

फतेहाबादः श्री अमर ज्योति मंदिर के वार्ष्कि सेसा प्रसाद समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित श्री मद्‌भागवत कथा एवं वार्षिक समारोह का माता प्रकाश देवी ठकर की अध्यक्षता में विधिवत पूजा अर्चना के साथ व ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया। इस समारोह के उपलक्ष्य में वीरवार सायं एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। समारोह के शुभारंभ दौरान समाजसेवी प्रेम माजरा वाले ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर साईं झुलेलाल महाराज व साईं अमरलाल के जयकारों से वातावरण मंगलमय हुआ। भिवानी से पधारी साध्वी मुक्ता भारती महाराज ने श्री मद्‌भागवत कथा के माध्यम से प्रभु महिमा का गुणगान किया वहीं उन्होंने झुलेलाल की महिमा का गुणगान किया। मुक्ता भारती ने मंदिर संस्थापक साहिबलाल ठकर के जीवन सबंधित महिमा बताते हुए कहा कि ठकर जी ने आज से ख्म् वर्ष् पूर्व सेवक समाज के सहयोग से अमर ज्योति मंदिर रुपी पौधा लगाया था यह आज वटवृक्ष बन चुका है। यह मंदिर हरियाणा राज्य में फतेहाबाद में ही स्थित है। यहां पर समयसमय पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि साहिबलाल ठक्कर साक्षात झुलेलाल के अवतार थे। उनके जीवन में सदा ही प्रेम प्रवर्तमान रहा। मंदिर के निर्देशक राजीव ठक्कर ने बताया कि फ् सितबर तक लगातार सायं 3 से 7 बजे तक समारोह का आयोजन होगा व झांकियां दिखाई जाएगी।

No comments: