Saturday, September 13, 2008

नवयुग निर्माण संस्था ने 12 हजार से ज्यादा सीएफएल वितरित किए: कुणाल भादू







फतेहाबाद,13 सितम्बर (सुनील सचदेवा): नवयुग निर्माण संस्था ने बिजली बचाओ अभियान के तहत जिले के 70 गांवों में 12 हजार से अधिक सीएफएल वितरित कर एक रिकार्ड बनाया है। यह बात संस्था के प्रधान व हरियाणा के मुख्यमंत्री के दामाद कुणाल भादू ने आज गांव धारनियां में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नवयुग निर्माण संस्था पिछले दिसम्बर माह से जिले में बिजली बचाओ अभियान चलाए हुए है। इस अभियान के सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की बचत ही उसका उत्पादन है, इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने जिला में सीएफएल वितरण का कार्य शुरु किया हुआ है। अब तक 70 से अधिक गांवों में 12 हजार सीएफएल बल्ब वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था लोगों के सहयोग से जनजागरण का कार्य करती रहेगी। उनका उद्देश्य जनता को उनके हितों के प्रति जागरुक बनाना है। श्री भादु ने कहा कि 15 सितम्बर को भूना में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान व स्वास्थ्य चैकअप शिविर लगाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. विरेंद्र सिवाच ने कहा कि नवयुग निर्माण संस्था सीएफएल बल्ब वितरण के अलावा सफाई अभियान भी चलाती है। इसी प्रकार का सफाई अभियान 14 सितम्बर को जिले के अनेक गांवों में संस्था के अध्यक्ष कुणाल भादू की अगुवाई में चलाया जाएगा। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि वे श्रमदान में अपना सहयोग दें। श्री भादु ने गांव बनगांव, मेहुवाला, भट्टू आदि में भी सीएफएल बल्ब वितरित किए। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ओपी शर्मा, बीडीओ बलबीर सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगजीत हुड्डा, उपचैयरमेन मार्केट कमेटी कृष्ण जिंदल, प्रवीन भिरड़ाना, अजय कटेवा, सतपाल चौबारा, धर्मबीर मलिक, रामनिवास काजलहेड़ी, कृष्ण कुमार, सतपाल नेहरा, रणजीत सिंह, विक्की मैहता, बलविंद्र सिंह तामसपुरा, जगराम नंगथला, कृष्ण सोतरिया, चंद्रकुमार वासन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments: