Saturday, September 13, 2008

अलग अलग हादसों की तीन की मौत

फतेहाबाद, 13 सितम्बर (प्रदीप धानिया): रतिया के ढ़ाणी लाम्बा में आज सुबह एक रेता से भरे ट्रक ने स्कूली छात्र को कुचल दिया जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्स्ााए ग्रामीणों ने ट्राला चालक टोहाना निवासी लीलूराम की धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने मृतक छात्र का सामान्य हस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमनदीप के पिता मिलखराज ने बताया कि उसका बेटा आज सुबह अपने दोस्त के साथ साईकल पर स्कूल जा रहा था तो अचानक साइकल गिर गई और उसी समय वहां से रेते से भरा ट्राला गुजर रहा था तो ट्राले का टायर अमनदीप के सिर के ऊपर से गुजर गया और अमनदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और अमनदीप के साथ साइकल चला रहे प्रगट सिंह को कुछ भी नहीं हुआ। मौके पर गुस्साए ग्रामीणों ने ट्राला चालक को पकड़कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरे मामले में बीती रात्रि भूना के उकलाना रोड़ पर स्थित एक सर्विस स्टेशन पर जनरेटर चलाते समय करंट लगने से एक 28 वर्षीय युवक बबलू पुत्र रामचंद्र की मौत होने का सामाचार है। मिली जानकारी के अनुसार बबलु सर्विस स्टेशन पर काम करता था। रात्रि के समय वह जरनेटर चला रहा था कि जनरेटर चलाने के बाद तारों में उलछ गया था जिससे उसे करंट लग गया। एक अन्य घटना में भूना के पास कल शाम आदमपुर के गांव लाडवी के 35 वर्षीय युवक रामेश्वर पुत्र जीवन की सदिंग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने आज सामान्य हस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर अपनी बहन के पास भूना गया हुआ था जहां पर उसकी मौत हो गई जिसका कारण परिजन हार्टअटैक बता रहे थे। वहीं उसकी पत्नी ने हत्या की शंका जाहिर की है। वहीं मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

No comments: