Saturday, September 13, 2008

कांग्रेस की गलत नीतियों से बनी जनता सरकार की दुश्मन: स्वतंत्र


फतेहाबाद,13 सितम्बर (मुकेश खुराना): पूर्व विधायक श्रीमति स्वतंत्र चौधरी ने कहा है कि प्रदेश के हर वर्ग को कांग्रेस सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण अपना दुश्मन बना बैठी है, जिसका खामियाजा उसे आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। वे आगामी ख्भ् सितंबर को भिवानी में ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस अवसर पर आयोजित होने वाले सद्भावना दिवस समारोह की तैयारियों के तहत जारी जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्त्ता भलेराम के फार्म हाऊस पर आयोजित जलपान समारोह में ग्रामिणों को संबोधित कर रही थी।
इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकत्ताआेंं से सद्भावना दिवस समारोह की तैयारियों के तहत 17 सितंबर को बत्तरा धर्मशाला में सुबह 9 बजे कार्यकर्त्ताओं की बैठक में पहुंचने का न्यौता भी दिया, जिसमें खेल रत्न एवं भारतीय बॉक्सिंग फैडरेशन के अध्यक्ष भाई अभय चौटाला पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं को समारोह की तैयारियों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।अपने जनसंपर्क अभियान के तहत श्रीमति स्वतंत्र चौधरी की टीम ने आज फतेहाबाद व भूना ब्लाक के गांव बैजलपुर, दहमान, गौरखपुर, मोची चौबारा, धौलू, घोटडू, जांडलीकलां व खुर्द, चंद्रावल, नाढौड़ी, लहरियां,रहनखेड़ी, बुआन इत्यादि दो दर्जन गांवों का दौरा करके लोगों को 25 सितंबर को भिवानी के सद्भावना दिवस समारोह में पहुंचने का न्यौता दिया। इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी रामराज मेहता, चौ.कुलजीत कुलड़िया, श्रीमति कृष्णा पूनिया,राजेन्द्र सूरा ने भी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान नरेन्द्र चौधरी, विद्या रत्ति, सुमनलता सिवाच,नंदलाल कंबोज, बलविन्द्र कैरों,सीताराम गोयल, शेर सिंह, महेन्द्र बैजलपुर,प्रभातीराम,डॉ. हरि किशन गांधी,भलेराम इत्यादि कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments: