Friday, September 05, 2008

उपायुक्त ने जिले में धारा 144 लगाई़़

फतेहाबाद, (अनिल गोयल) : जिलाधीश एवं उपायुक्त जे एस अहलावत ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की आठवीं, दसवीं व बाहरवीं कक्षाओं की सैमस्टर परीक्षाओं को शातिं पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए धारा 144 लगा दी है। ये परीक्षाएं क्0 सितम्बर से शुरू होगी और फ् अक्तूबर तक चलेगी। इस दौरान परीक्षा केन्द्रो के 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार,आग्निय शस्त्र और पांच या इससे ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध होगा। परीक्षा केन्द्रो के 200 मीटर की परीधि में आने वाली फोटोस्टेट की दुकाने परीक्षा के दौरान बन्द रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि इन आदेशों की उल्लघंना करने वाले लागों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

No comments: