Friday, September 05, 2008

एसपी सौरभ के नेतृत्व में सारी रात चला नाईट विजिन आप्रेशन


राजेंद्र शर्माफतेहाबाद: बृहस्पतिवार की रात को विवाह आदि समारोहों में भाग लेकर देर रात्रि अपने घरों को लौटे लोगों ने शहर कि सड़को पर जगह-जगह घुम रहे पुलिसकर्मियों को चैकिंग करते देखे अचम्भा जताया रातों को अक्सर गायब रहने वाली पुलिस सड़को पर थी।इस बारे में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षकक सौरभ सिंह ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बृहस्पतिवार को जिला फतेहाबाद में पुलिस विभाग ने नाईट-विजिन अभियान चलाकर लोगों को चैक किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रदेश में बढते अपराधों की रोकथाम के लिए चलाया गया। नाईट विजिन आप्रेशन की चैकिंग वीएन राय ने भी की। एसपी सौरभ सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में बैंक लूटेरों का गिरोह सक्रिय है। ये लूटेरे एक मोटरसाईकिल पर तीन-तीन सवार होते हैं और तेज गति से चलने वाले डिस्कवर या प्लसर मोटरसाईकिल इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि अब जिला फतेहाबाद में ट्रिपल राईडर बिना नम्बर प्लेट वाले मोटरसाईकिल पुलिस के विशेष निशाने पर होंगे। एसपी ने बताया कि जिले में जहां कहीं भी लूटपाट की वारदात होगी उस एरिया में तैनात पुलिस जिप्सी उस घटना के लिए जिम्मेवार होगी। हर पुलिस जिप्सी में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। अगर पुलिस जिप्सी की लोकेशन एरिया से बाहर पाई गई तो सभी कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग शहरों के क्षेत्रों की पहचान कर रहा है जहां कैश का ज्यादा लेनदेन होता है। इन क्षेत्र में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे साथ उन्होंने कहा कि बड़ी नगदी लाने-ले जाने के लिए पुलिस गनमैन भी लिया जा सकता है।
एसपी सौरभ सिंह ने बताया कि नाईट विजन आप्रेशन के दौरान पाया गया कि शहर के अधिकतर लोहा विक्रेताओं ने कीमती लोहा अपनी दुकानों के बाहर रख रखा है। एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन दुकानदारों ने अब सामान बाहर छोड़ा तो उसे नगर परिषद से उठवा दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि शहर फतेहाबाद में आवारा पशुओं की बढती भारी संख्या को देखते हुए शहर में एक बार फिर गौ सेवा समिति अभियान चलाएगा। एसपी सौरभ सिंह ने कहा कि महिला पीसीआर जिप्सी के बारे में लगातारी शिकायतें मिल रही है। इन शिकायतों को अब गम्भीरता से लिया जाएगा।एसपी सौरभ सिंह ने कहा कि जिला पुलिस लोगों की जानमाल कि सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पुलिस पर विश्वास कर अपराधियों बारे समय पर सूचना दे दे तो अधिकतर अपराधों पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।

No comments: