Friday, September 05, 2008

एमएमकालेज में मनाया गया शिक्षक दिवस


मुकेश खुरानाफतेहाबाद: मनोहर मैमोरियल कॉलेज में आज अध्यापक दिवस तथा सद्भावना दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय भोडिया खेड़ा के प्रधानाचार्य अशोक भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्र म का शुभारंभ किया। इस मौके पर कॉलेज डायरेक्टर सुभाष शर्मा, प्रिंसीपल डी.के.कौशिक, पूर्व प्रिंसीपल जे.एल.ठक्कर, प्रो.आर.के.कौशिक, प्रो.एल.आर.भ्याणा सहित कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे। मुख्य अतिथि प्रीसिंपल अशोक भाटिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में जो आतंकवाद जैसे दंगे हो रहे हैं हमें उनसे अलग हटकर देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करना चाहिए। वहीं मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में क्विज प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में टीम एफ के प्रतिभागी मोनिका, लालचंद, चरणजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके बाद बी.एड.व डी.एड. स्टाफ मौजूद थे।

No comments: