Wednesday, September 17, 2008

एसवीएम के बच्चों ने भेजे 6100 रूपये


फतेहाबाद,17 सितम्बर,(निस)। स्थानीय सरस्वती विद्या मदिंर हाई स्कूल में बच्चों ने बिहार में आई भीषण बाढ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए अपनी जेबखर्ची में से धन जुटाकर आपसी भाईचारे व मानवता की मिसाल कायम की है। स्कूल के प्रबंधक विजय निर्मोही ने बताया कि पिछले दिनों बिहार में बाढ द्वारा वहां मची तबाही का जिक्र बच्चों व स्टाफ को किया तो सभी ने स्वेच्छा से अपने देशवासी बाढ पीड़ित लोगों की सहायता के लिए धन इक्कठा करने की मुहिम चलाई व 6100 रुपए की धनराशि एकत्रित कर भारत विकास परिषद फतेहाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री बाढ राहत कोष बिहार को सौंपी गई। विजय निर्मोही ने बच्चों के इस सराहनीय प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।प्रतियोगिता: सर्व शिक्षा अभियान के तहत खंड फतेहाबाद के प्राथमिक शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा तैयार की गई सहायक शिक्षण सामग्री की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि बीईओ श्रीमती नीता अग्रवाल ने शिरकत की जबकि निर्णायक की भूमिका प्राचार्य सुमित्रा, श्रीमती वीना भ्याना, प्रवक्ता शेर सिंह एवं प्रवक्ता हरविंद्र सिंह थे। इस प्रतियोगिता में 21 पाठशालाओं के शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर संदीप वर्मा, कमलेश कुमारी, संतोष कुमारी, हीरालाल, रोहताश, रामनिवास, संतोष खुराना आदि उपस्थित थे।

No comments: