Wednesday, September 17, 2008

लोकसभा चुनावों में जीत विधानसभा के लिए फतवा : अभय चौटाला


फतेहाबाद,17 सितम्बर,(निस)। अखिल भारतीय बॉक्सिंग फैडरेशन के प्रधान व पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि 25 सितंबर की भिवानी रैली लोकसभा चुनावों को प्रभावित करेगी और लोकसभा चुनावों में जीत का मतलब है अगले साल ही होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत। इसलिए भिवानी रैली को कामयाब करना आपकी जिम्मेदारी है। आप कितनी जलदी अपनी पार्टी की सरकार लाना चाहते हैं। वे आज बतरा धर्मशाला में बारिश के बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भिवानी रैली को सफल बनाने के लिए हर गांव के कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई तथा उन्हें भिवानी पहुंचने का न्यौता दिया। उन्होंने बतरा धर्मशाला में हर गांव से कार्यकर्ताओं की भिवानी में उपस्थिति सुनिश्यित करने के लिए गांव के प्रमुख कार्यकर्ताओं को अपने-अपने साधन लेकर पहुंचने तथा अन्य कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ ले जाने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सभी गांवों से पहुंचे प्रमुख इनैलो कार्यकर्ताओं ने अभय सिंह चौटाला को आश्वासन दिलाया कि न्यौता देना उनका फर्ज है और कार्यकर्ताओं का फर्ज है रैली को कामयाब करना। कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि वे इस बार पिछली रैली में उपस्थित हुई हाजरी का भी रिकार्ड तोड़ देंगे। इस अवसर पर जिला इनैलो अध्यक्ष व पूर्व विधायक स. निशान सिंह, विधायक ज्ञान चंद ओड, ऐलनाबाद के विधायक सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक स्वतंत्रबाला चौधरी, कुलजीत सिंह कुलड़िया, कृष्णा पूनिया, राजेंद्र बिल्ला,सुरेंद्र लेगा, राजमल काजल, बी.डी ढालिया, मुस्लिम नेता बाबूखान,पृथ्वी सिंह गिलांखेड़ा, मोहन लाल जुनेजा,रामप्रताप पूनिया, देवेंद्र मैहला, बजरंग तरड़, गुलाब सूंडा, इंद्र गावड़ी, रामराज मैहता, गुरमुख सिंह, सुमनलता सिवाच,राजेन्द्र सूरा, रामचंद्र पालसर, जोगेंद्र सरपंच, नरेन्द्र चौधरी, आत्माराम किरढ़ान, सुमनलता सिवाच, पटेल ढींगसरा, लक्ष्मीनारायण देहड़ू, सरोज सांगा, डॉ. हरि किशन गांधी, ओमप्रकाश गेरा, विद्या रत्ति, शामलाल राठी, वी आर लंकेश, सुरेंद्र कागड़ा, पंकज झाजड़ा, डा. राम प्रकाश, हरिपाल बाजवा,हनुमान गोयल, सहित अनेक नेता उपस्थित थे। अभय सिंह ने कहा कि भिवानी रैली की सफलता पर ही आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम टिके हुए हैं और यदि आप चाहते हैं कि लोकसभा चुनावों में पार्टी अधिक से अधिक कामयाब हो तो आपको भिवानी रैली को कामयाब करना होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के एक साल के भीतर ही विधानसभा चुनाव होने है और उसके परिणाम भी लोकसभा चुनावों के अनूरूप ही होंगे। अत: कार्यकर्ताओं का यह फर्ज बनता है कि वे इनैलो की सरकार को बनाना चाहते हैं तो इसके लिए एकजुटता परिचय देते हुए भिवानी पहुंचें तथा भिवानी रैली को कामयाब करें। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को इस रैली के दौरान ही संदेश मिल जाएगा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की नीति क्या होगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता भिवानी रैली में पहुंचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें तथा अनुशासन बनाए रखें। जिस कार्यकर्ता की ड्यूटि जहां लगाई जाए उसे वह ड्यूटि निभानी चाहिए। अभय सिंह ने भूना, रतिया में भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

No comments: