Sunday, September 07, 2008

बहुउद्देशीय कर्मचारी धरना पंचकुला में

फतेहाबाद, (मुकेश खुराना)। आगामी ख्म् सितंबर को स्वास्थ्य भवन पंचकुला के कार्यालय के सामने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी जोरदार धरना देंगे। एसोसिएशन के राज्य प्रधान निर्मल बल्हारा सचिव रोहताश ज्याणी ने बताया कि स्व्ाास्थ्य महानिदेशक द्वारा एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बार बार बुलाया गया ताकि लबिंत मांगों व समस्याओं का निदान हो सके। लेकिन इसके विपरित कर्मचारी नेताओं पर उत्पीड़न की कार्रवाई करते हुए द्वेष भावना से स्थानांतरण, प्रतिनियुक्ति व चार्जशीट किया जा रहा है। पांच सितंबर को एसोसिएशन के शिष्टमंडल को बातचीत के लिए आमत्रिंत कर तानाशाही रवैये एवं असामाजिक बर्ताव के कारण एसोसिएशन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। कर्मचारी नेताआें ने महानिदेशक कार्यालय की कार्यशैली की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एसोसिएशन व सरकार के बीच हुए समझौते में एसोसिएशन की प्रमुख मांगों को लागू करने की सहमति उपरांत आज तक मांगों को पूरा नहीं किया गया। समझौते के अनुसार पदोन्न्ात पदों को बहाल करने, आरसीएच सहित सभी अनुबधिंत कर्मियों को नियमित करने, एमपीएचडब्ल्यू के रिक्त पदों को स्थाई नियुक्ति से भरने सहित अनेक मांगों पर सहमति हुई थी।

No comments: