Sunday, September 07, 2008

सांसद अजय चौटाला कि अध्यक्षता में व्यापार सम्मेलन




टोहाना,� सितम्बर,(अश्विनी शर्मा)। इडिंयन नेशनल लोकदल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी चुनावी वादों से भाग चुकी है। प्रदेश में कोई भी परिवार, एक महिला सुरक्षित नहीं रही। प्रदेश की संपत्ति अफसर एवं कांगे्रसी मिलकर लूट रहे हैं। श्री राम भवन में आयोजित व्यापारी स्ाम्मेलन में पार्टी के सुप्रीमो औम प्रकाश चौटाला किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच सके तो देर सांय को आयोजित व्यापारी सम्मेलन में पार्टी की युवा शाखा के राजेंद्र बिल्ला ने माईक पर सूचना दी कि सांसद अजय चौटाला व्यापारी सम्मेलन में आ रहे हैं। सांसद का काफिला निर्धारित समय से दो घंटे लेट पहुंचा परंतु भवन में व्यापारियों की रिकार्ड हाजरी को देखकर सांसद गदगद हो रहे थे। उनके साथ पूर्व विधायक निशान सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पार्षद अनिल भाटिया, कुलजीत कुलड़िया, विधायक ज्ञानचंद ओड, व्यापार मंडल के पूर्व सचिव अनिल बांसल, पूर्व विधायक कर्म सिंह, पार्टी महिला विंग की जिला प्रधान कृष्णा पूनिया, व्यापार सैल के जिला प्रधान मेहर चंद झंडई, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चंद, अशोक जैन, प्रवीण चौधरी, बलदेव सिंह नांगला, हलका प्रधान हरि सिंह डांगरा शामिल थे। सांसद अजय चौटाला को उद्योगपति अशोक जैन ने व्यापारियों की ओर से पगड़ी भेंट की और जगदीश पाहवा अध्यक्ष व्यापार मंडल ने सांसद को चांदी का मुकुट पहनाया। सांसद अजय चौटाला ने पार्षद अनिल भाटिया की माडल टाऊन स्थित कोठी पर संवाददात सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर व्यापारियों का राज्य स्तरीय बोर्ड का गठन किया जाएगा। ताकि व्यापारी समस्याओं का निपटारा हो सके। सांसद ने कहा कि जब वह सत्ता में थे तो उनसे गलतियां हुई जिसका खामियाजा उन्हें सत्ता से बाहर रहकर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सबसे बड़ा धोखा प्रदेश के युवा वर्ग से किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलवाने का वायदा किया गया था। सांसद ने आरोप लगाया कि नौकरियों की सरकारी बोली लगा रही है और विशेष क्षेत्र को सरकारी नौकरियों से नवाजा जा रहा है। सांसद ने आरोप लगाया कि सरकारी नौकरी चयन आयोग रबड़ की मोहर है। उनकी पार्टी ने चयन आयोग के परिणामों से पूर्व ही सत्ताधारियों के चहेतों की सूची जारी कर दी थी जिन्हें मुख्यमंत्री परिवार की सिफारिश के आधार पर नौकरी मिली। सांसद ने कहा कि उनकी सरकार आने पर वैट का सरलीकरण किया जाएगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से हटकर भविष्य में व्यापारी के द्वार जैसे कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे। उन्होंने माना कि व्यापारी सरकार बनाता है, चलाता भी है और सत्ता से बाहर भी धकेल देता है। उनकी पार्टी को व्यापारी वर्ग की ताकत का अहसास हो चुका है।

No comments: