Sunday, September 07, 2008

स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन कि बैठक सम्पन्न

फतेहाबाद, (सुशील बंसल)। हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन जिला फतेहाबाद द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान बलवंत सिंह ने की। मीटिंग में क्त्त् सूत्री मांग पत्र पर विचार किया गया। हसला ने यह मांग फ् सितंबर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में सचिव के समक्ष रखी थी मांग पत्र का उद्देश्य बोर्ड की परिक्षाओं में ड्यूटी के दौरान टीए डीए रेट, स्पार्किंग मार्किट रेट व अन्य भत्तों को बढाने से था। इस मांग को सचिव द्वारा खारिज कर दिया गया जिसे शिक्षकों ने शिक्षक विरोधी बताया। शिक्षकों ने तुरंत फैसला किया कि वे बोर्ड परिक्षाओं, अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, उड़नदस्तों की ड्यूटी तथा उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का बहिष्कार करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि त्त् सितंबर से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं में अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, उड़नदस्ते के कार्यभार संभालने के समय कोई भी प्राध्यापक उपस्थित नहीं रहेगा। इस अवसर पर हसला की जिला कार्यकारिणी के सदस्य के अलावा नवीन शर्मा, शेर सिंह, इंद्रपाल, कृष्ण कुमार, हरेंद्र कुमार, मोहन लाल, रोशन लाल सहित सैंकड़ों प्राध्यापक मौजूद थे।

No comments: