Sunday, September 07, 2008

बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव : मनहेड़ा


फतेहाबाद,(सुभाष लिम्बा, अजीत कुमार)। एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक जारी बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय जन चेतना कार्यक्रम के तहत आज अनाजमंडी के शैड के नीचे बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक विशाल जिला स्तरीय जनसभा का आयोजन किया गया। बसपा कि जनसभा को राष्ट्रीय महासचिव व बसपा हरियाणा के प्रभारी मानसिंह मनहेड़ा, प्रदेश सचिव संजय शर्मा, प्रेदश बसपा अध्यक्ष प्रकाश भारती, जिला फतेहाबाद बसपा अध्यक्ष कर्मवीर रंगा सहित कई बसपा नेताओं ने सम्बोधित किया।बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मानसिंह मनहेड़ा ने अपने भाषण में कांग्रेस व भाजपा को कोसते हुए कहा कि ये दोनों राजनैतिक दल अपने राजनैतिक हितों के लिए देश कि जनता को जातपात के आधार पर बांट कर पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है। जम्मू-कश्मीर कि ताजा घटनाए इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि देश में बसपा ही एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो जातपात कि राजनीति से ऊपर उठ कर देश में भाईचारे का माहौल पैदा कर रहा है। बसपा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी कि मुख्यमंत्री मायावती पूरे देश में गरीब तबके कि आवाज बुलंद कर रही है। भाजपा व कांग्रेस मायावती कि बढती लोकप्रियता से इस कदर परेशान है कि ये लोग बसपा सुप्रीमाें बहन मायावती को जान से मरवाने तक का षडयंत्र बना रहे है।परमाणुकरार को भारत के लिए घातक बताते हुए मानसिंह मनहेड़ा ने कहा कि भारत कि यूपीए सरकार ने परमाणु करार के मसले पर अमेरिका के आगे घुटने टेक दिए है। भारत का भी वही हाल हो सकता है जो पाकिस्तान का हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने देश कि जनता से जो वायदे किए थे उनमें से सरकार एक भी वायदे पर खरी नही उतरी है। देश में लगातार बढती जा रही मंहगाई ने आम आदमी के लिए दो जुन कि रोटी तक मुश्किल कर दी है।बसपा राष्ट्रीय महासचिव मानसिंह मनहेड़ा ने हरियाणा कि हुडडा सरकार को प्रदेश कि सबसे कमजोर व असफल सरकार करार देते हुए कहा कि सरकार आम आदमी कि जरूरतों को पूरा करने में असफल सिद्ध हो चुकी है। प्रदेश में बिजली-पानी कि समस्या विकराल रूप धारण कर गई है। हरियाणा में दलित समुदाय को सौ-सौ गज के प्लाट देने का सरकार का वायदा मात्र एक छलावा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बसपा कि सरकार बनने पर प्रदेश के प्रत्येक दलित परिवार को तीन-तीन एकड़ कृषि भूमि दी जाएगी। उन्हाेंने स्पष्ट किया कि बसपा हरियाणा में लोकसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी किसी भी राजनैतिक दल से कोई चुनावी समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बसपा हरियाणा कि दस में से पांच लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों तक कि घोषणा कर चुकी है।

No comments: