Monday, September 08, 2008

फतेहाबाद में अतिथि अध्यापकों द्वारा जोरदार प्रदर्शन




फतेहाबाद,8 सितम्बर (सुशील बंसल): रोहतक में हुए अतिथि अध्यापकों पर हुए लाठीचार्च व गोलीबरी जिसमें हुई राजरानी की मौत के रोषस्वरूप हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के तत्वाधान में जिले भर सैंकड़ों अतिथि अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने धरना दिया और बाद में अम्बेडकर पार्क पहुँचकर राजकीय अध्यापक संघ,प्राथमिक शिक्षा संघ,सर्वकर्मचारी संघ,हुसा,हरियाणा जनवादी नौजवान सभा,बहुउद्देश्शीय स्वास्थय कर्मचारी संघ,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन,जनवादी नौजवान सभा के सर्मथन में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पंहुचकर अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर धरने को सम्बोधित करते हुए अतिथि अध्यापक संघ के ब्लाक प्रधान कौशल कुमार ने कहा कि बुद्विजीवी समाज कि लोगों पर लाठी और गोली बरसाने वाली सरकार ने अपनी कार्यवाही में अंग्रेजी शासन की साद को ताजा कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर दी है। सरकार की इस दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध किया जाएगा। धरने को का.कृ ष्ण स्वरूप गोरखपुरिया,पूनम चंद रति,रामकुमार बहबलपुरिया,राजकुमार चुघ,बेगराज,अनिता कातिं,जोगेन्द्र भ्याणा,मोहन लाल ग्रोवर,मंजूरानी सहित अनेक कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया और हरियाणा सरकार को जमकर कोसा। राज्यपाल के नाम अतिरिक्त उपायुक्त को दिए ज्ञापन में अतिथि अध्यापक संघ ने मांग की कि जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए,मृतक राजरानी अतिथि अध्यापिका के परिवार को दस लाख व घायलों को पाँच-पाँच लाख का मुआवजा दिया जाए,प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जाए,अतिथि अध्यापकों की सभी मांगों को तुरंत माना जाए। अतिथि अध्यापकों ने प्रदर्शन पर जाने से पहले आत्मदाह करने की धमकी दी थी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने लघु सचिवालय में फायर बिग्रेड की गाडियों सहित सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे।

No comments: