Monday, September 08, 2008

कार्यकर्ताओं से पुछकर फैसले लेती है कांग्रेस: कुलबीर


फतेहाबाद,(मुकेश खुराना): कार्यकर्त्ता ही पार्टी की रीढ की हड्डी होती है। जिस पार्टी में कार्यकर्त्ताओं का मान-सम्मान नहीं होता वे पार्टी लुप्त हो जाती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्त्ताओं को परिवार के सदस्यों की तरह पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। उक्त विचार भट्टू हलके के विधायक कुलवीर बैनीवाल ने आज फतेहाबाद के लोक निर्माण विश्राम गृह में पार्टी के विशाल कार्यकत्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी कार्यकर्त्ताओं को परिवार का सदस्य माना है और उनकी इज्जत की है। जो नेता पार्टी कार्यकर्त्ता की इज्जत नहीं करते वे कभी भी कामयाब नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं वे सिर्फ पार्टी के अनुशासनात्मक कार्यकर्त्ताओं की बदौलत ही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ताओं से पूछकर ही पार्टी फैसले लेती है और उनको मान व सम्मान पार्टी दे रही है। इसके बाद श्री बैनीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि परमाणु डील से देश को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस डील से सबसे पहले फतेहाबाद जिले के भट्टू हलके के गांव कुम्हारियां को मिलेेगा। उन्होंने कहा कि कुम्हारियां में बनने वाला ख्त्त्00 मेगावाट का परमाणु बिजली संयत्र प्रदेश की ऊर्जा को बढ़ावा देगा।
उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे लोग आज व्यापारी सम्मेलन कर रहे है जो कभी उनसे फिरौती वसूल करते थे। वे आज किस मुंह से सम्मेलन कर रहे है ये बात अपने आप में हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि किसानाेंं को अपना हितैषी कहने वालोें ने कंडेला में किसानों के खून से होली खेली जिसे लोग आज भी नहीं भूले है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव में ये वायदा भी नहीं किया था उसके बाद भी उन्होंने लोगों के बिजली के बकाया बिल, किसानों के कर्जे माफ व गरीब व पिछड़े लोगों को क्00-क्00 वर्ग गज के प्लाट देकर जनहितैषी होने का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज देश में नंबर वन पर है और ये भी बड़े गौरव की बात है कि बीजिंग में मैडल लाने वाले भी हरियाणा के वासी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा की सोच है कि सबको काम मिले और आम जन शातिं से जीवन यापन कर सके, इसके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। श्री बैनीवाल ने बताया कि हलके के छोटे गांवों में फ्0-फ्0 तथा बड़े गांवाें में म्0 व े0 सक्रिय कार्यकर्त्ताआेंं की एक फौज तैयार की जाएगी। इन कार्यकर्त्ताओं का एक सम्मेलन ख्0 सितम्बर को पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों को कार्यकर्त्ता आम आदमी तक पहुंचाएगा ताकि जनता अधिक से अधिक नीतियों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्त्ता समाज में फैल रही बुराईयों को खत्म करने का भी कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला कांगे्रस कमेटी के महासचिव डा. मुख्तयार सिंह सदर, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जाखड़, मार्केट कमेटी के चैयरमेन टेकचंद राव, हनुमान नेहरा, ब्लाक प्रधान बलजीत बैनीवाल, रमेश गोयल, नरेंद्र मग्घर, मनमोहन सांई, देवेंद्र सांवत, आत्माराम बैनीवाल, पूर्व चैयरमेन प्रताप सिंह सांई, सुरजीत जांडली, महेंद्र सिंह अरोड़ा, कैप्टन बनवारी लाल, कुलदीप बाजिया, कुलदीप डांगरा, साधुराम गुज्जर, कृष्ण बड़ोपलिया, भजनलाल, रूली राम सिंथला, सीताराम, रामकुमार गोदारा, रामलाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्त्ता व विभिन्न गांवों के सरपंच मौजूद थे।

No comments: