Monday, September 08, 2008

हसला व अध्यापक संघ द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार


फतेहाबाद (सुनील सचदेवा): हरियाणा स्कूल लैक्चरार एसोसिएशन व अध्यापक संघ ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा क्0 सितम्बर से प्रारंभ होने वाली प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाओं हेतु वितरित की जाने वाली परीक्षा सामग्री को उठाने से मना कर बोर्ड व प्रशासन के सामने विकट समस्या खड़ी कर दी। परीक्षाओं के बहिष्कार के बाद आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड व शिक्षा अधिकारी असमंजस की स्थिति में रहे। समाचार लिखे जाने तक अध्यापक संघ भी हसला द्वारा परीक्षाओं के बहिष्कार करने के निर्णय का स्वागत करते हुए उनके समथन में डटा रहा और किसी भी अध्यापक व लेक्चरार ने परीक्षा सामग्री नही ली। हसला के जिला प्रधान बीएस मल्ली ने बताया कि उनकी मुख्य मांग है कि परीक्षा ड्यूटी के दौरान दिया जाने वाला मानदेय बढाया जाए, प्रश्नपत्र बोर्ड द्वारा केंद्र तक पंहुचाया जाए व उत्तर पुस्तिकाएं केंद्र से ही उठाई जाए। उन्होंने कहा कि जब तक बोर्ड हमारी मांगे नही मांगेगा तब तक हम परीक्षाओं का बहिष्कार जारी रखेंगे। उप जिला शिक्षा अधिकारी जेपी शर्मा से इस बारे में सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि हम लगातार उच्च अधिकारियों के सम्पर्क में हैं। सरकार व बोर्ड से प्राप्त दिशानिर्देशानुसार आगामी कार्यवाही कर शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी। विद्यालय के बाहर धरने में जिला सचिव रामसिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा, जगदीश ढींगड़ा, परमजीत, विजय सिंह, कृष्ण कुमार, सुनीता सिंगला, धर्मेंद्र ढांडा सहित अनेक प्राध्यापक व अध्यापक मौजूद थे।

No comments: