Monday, September 29, 2008

व्यापारियों व वैश्य समाज के लिए चला रहा हूं जनजागरण अभियान : बजरंग दास गर्ग


फतेहाबाद,29सितम्बर,(निस)। आगामी पांच अक्तूबर को सिरसा में महाराजा उग्रसेन जयन्ती का राज्य स्तरीय समारोह मनाया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमन्त्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा होगें।
यह जानकारी कान्फेड के चेयरमैन व हरियाणा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने आज स्थानीय पीडब्लयूडी विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि महाराजा उग्रसेन ने प्रत्येक वर्ग को एक नई दिशा प्रदान की जिससे आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग उन्नत व खुशहाल है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों में जनचेतना लाने व उनके संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जनचेतना अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी संगठन पहले से ज्यादा मजबूत है तथा व्यापारी लोकल स्तर की समस्याएं सुलझाने में सक्षम है व राज्य स्तर की समस्याएं प्रदेश के मुख्यमन्त्री द्वारा सुलझाने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। पत्रकारों द्वारा महाराजा अग्रसेन मैडिकल कालेज अग्रोहा की ग्रांट सम्बधी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस कालेज को म् करोड़ रूपए की ग्रांट प्रदान की जाती है। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा तीन करोड़ रूपए की राशि इस मैडिकल कालेज को उपलब्ध करवा दी गई है तथा दो करोड़ रुपए की ग्रांट शीघ्र ही प्राप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार इस कालेज की ग्रांट को म् करोड़ रुपए से बढ़ा कर दस करोड़ करने के लिए प्रयासरत्त है। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के जिला प्रधान टेकचन्द मिढा,डा. आत्म प्रकाश मेहता, ऋषिकेश गर्ग रतिया, श्यामसुन्दर बंसल, रामनिवास गर्ग, सज्जन बंसल सहित अनेक व्यापारी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। रोटरी मिड टाऊन द्वारा वर्दी वितरण समारोह

No comments: