Thursday, October 02, 2008

कुनाल भादू के नेतृत्व पानीपत गया लम्बा काफिला


फतेहाबाद 2 अक्टूबर : आज प्रात: स्थानीय लघु सिचवालय से नवयुग िनमार्ण संंस्था के संचालक एवं युवा नेता कुनाल भादू के नेतृत्व में पानीपत में आयोिजत सामािजक क्रािंत रैली के िलए वाहनों का जत्था रवाना हुआ। इस मौके पर बड़े काफीले को कुनाल भादू ने हरी झंडी देकर रवाना िकया। इस काफीले में 45 से अिधक जीपें व 70 बसें 36 िबरादरी के लोगों को लेकर रवाना हुई। इस मौके पर श्री कुनाल भादू ने कहा िक गांधी जयिंत के अवसर पर पानीपत में होने वाले सामािजक क्रािंत समारोह में यूपीए अध्यक्षा श्रीमित सोिनया गांधी अनुसूिचत जाित के 273 गरीब पिरवारों को अपने हाथों से 100-100 वगर् गज के प्लाटों का मािलकाना हक प्रदान कर योजना का शुभारंभ करेगी। उन्होने कहा िक 100-100 वगर् गज के प्लाट िवतरण योजना के तहत 3 लाख प्लाट इसी साल आंबिटत कर िदए जाएंगे। 52 सौ गांवों का प्रस्ताव पास हो चुका है। 1600 गांवों में जमीन का तबादला करने के बाद प्लाट िवतिरत िकए जाएंगे। ये प्लाट आगामी िवधानसभा चुनावों से पहले ही िवतिरत कर िदए जाएंगे। यह देश के इितहास में पहली बार हो रहा है िक वतर्मान प्रदेश सरकार गरीबों को इस प्रकार की सुिवधा प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया िक हिरयाणा की कुल आबादी का 32 फीसदी गरीब लोग इस योजना से लाभािन्वत होंगे। उन्होंने कहा िक हिरयाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र िसंह हुड्डा ने यह महान कायर् करके पूरे देश में िमसाल कायम की है, िजसकी देश में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। इससे गांधी जी का सपना भी साकार हो रहा है। उन्होंने कहा िक मुख्यमंत्री भूपेंद्र िसंह हुड्डा एक िवकासशील मुख्यमंत्री सािबत हुए है। उनकी करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है और प्रदेश में उनके नेतृत्व में िवकास के नए आयाम स्थािपत हुए है। उन्हाेंने कहा िक मुख्यमंत्री भूपेंद्र िसंह हुड्डा की गरीब िहतैषी सोच के कारण ही गरीबों को आिशयाना नसीब हो रहा है। इस जत्थे में डा. वीरेंद्र िसवाच, िजला युवा कां

No comments: