Sunday, October 05, 2008

व्यापारियों व मजदूरो के बीच विवाद समाप्त

फतेहाबाद, 5 अक्तूबर (निस)। मडिंयों में अनाज के उठान व लदान के लिए मीलर डीलर व मजदूरों के बीच मजदूरी को लेकर चल रहा विवाद समाप्त हो गया है और मजदूर अनाज के उठान व लदान का कार्य भली प्रकार से करने लग गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त जेएस अहलावत ने बताया कि जिला की सभी मडिंयों में मजदूर, व्यापारी व खरीद एजेसिंयों के बीच दिहाड़ी को लेकर चल रहा विवाद समाप्त हो गया है। इस बारे कैंप कार्यालय में व्यापारियों व मजदूर संघों के प्रतिनिधियों की एक बैठक जिला अधिकारियों के साथ हुई जिसमें सभी पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी और एक सर्वमान्य फैसला किया गया जिसे मजदूर संघों, व्यापारियों व खरीद एजेसिंयों ने मान लिया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की उठान व लदान से जुड़ी समस्या का पूरी तरह से समाधान हो चुका है। इसके साथ साथ मजदूरों ने मडिंयों में अनाज के उठान व लदान का कार्य भी जोर शोर से शुरू कर दिया है। बैठक में उपमंडलाधीश डा. जयकृष्ण आभीर, डा. मुनीष नागपाल, श्री तिलकराज, डीएमईओ एमएल कक्कड़, हरियाणा राईस सेलर मील एसोसिएशन के प्रधान आजाद सिंह राठी, टोहाना राईस मिलर एसोसिएशन के प्रधान तरसेम सिंह, टोहाना, जाखल, रतिया व धारसूल की लेबर यूनियन के प्रधान आदि उपस्थित थे।

No comments: