Sunday, October 05, 2008

किसानों को जमकर लूटा जा रहा है : सम्पत सिंह


फतेहाबाद, 5 अक्तूबर (निस)। हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज्ा किसानों की फसलों की ज्ामकर लूट हो रही है यह आरोप पूर्व वित्तमंत्री प्रो.सम्पत सिंह ने केन्द्र सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यकत किए।पूर्व वित मंत्री सम्पत सिंह ने कहा कि मण्डियों में आज्ा किसानों, मज्ादूरों व व्यापारियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और रोषस्वरूव वे हड़ताल व ज्ााम लगा रहे हैं। सम्पत सिंह ने कहा कि इनेलो के शासनकाल में हरियाणा की मण्डियों में दूसरे प्रदेशों का बाज्ारा भी बिकता था ज्ाबकि आज्ा प्रदेश के किसानों को ही अपना बाज्ारा बेचने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाज्ारे की खरीद पर इतनी शर्तें लगा रखी हैं कि मज्ाबूरी में किसान 150 रुपये प्रति क्विंटल तक का घाटा उठाकर निज्ाी व्यापारियों को अपनी फसल बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60-70 मण्डियां हैं जि्ानमें से केवल 7-8 मण्डियों में ही बाज्ारे की खरीद हो रही है। इनेलो नेता ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के विधायक बाज्ारे की कालाबाज्ाारी करने के लिए स्वयं बाज्ारे की खरीद करने में ज्ाुटे हुए हैं और किसानों का शोषण कर रहे हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण इस साल धान उत्पादक किसानों को एक हज्ाार रुपये प्रति क्विंटल का घाटा उठाना पड़ रहा है। सरकार ने पुसा-1121, सरबती आरएस10 को गैर बासमती घोषित कर दिया है जि्ासकी वज्ाह से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। खरीद एज्ोसिंयों व प्रशासन में आपसी तालमेल के अभाव में मण्डियों में आज्ा अव्यवस्था का माहौल बना रहता है, किसानों को कोई सुविधाएं नहीं मिल रही और अपनी फसल बेचने आने वाला किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। एक सवाल के ज्ावाब में प्रो.सम्पत सिंह ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं और इन पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम रहा है। सरेआम एक नगरपालिका सचिव की गोली मारकर हत्या कर दी ज्ााती है, पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाती। इस अवसर पर उनके साथ कुलज्ाीत सिंह कुलड़िया, पंकज्ा झाझड़ा, रायसिंह खिचड़, प्रमोद बज्ााज्ा, सुरेन्द्र लेगा, लक्ष्मीनारायण देहडू, सूबे सिंह ढाका, पटेल सिंह ढीगसरा सहित अनेक इनेलो नेता उपस्थित थे।

No comments: