Thursday, July 16, 2009

रीता बहुगुणा जोशी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में मुरादाबाद कोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ् मुरादाबाद के मझोला थाने में बुधवार देर रात अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गाजियाबाद में गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
रीता बहुगुणा जोशी को गिरफ्तार करने के बाद प्रदेश भर में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। मुरादाबाद में रेपिड एक्शन र्फ्सो और बड़ी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जोशी पर आरोप है कि बुधवार मुरादाबाद के मझोला में एक सभा में बलात्कार पीड़ितों को दी जा रही धनराशि के सिलसिले में मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मझोला थाने में दलित एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

No comments: