Thursday, July 16, 2009

संपत सिंह ने किया इनेलो से किनारा

चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और इनेलो के वरिष्ठ नेता संपत सिंह ने मंगलवार को 32 साल बाद अपनी पार्टी छोड़ दी। संपत सिंह ने भावी रणनीति का खुलासा तो नहीं किया परंतु उनके सामने अब कांग्रेस में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा है कि वे तीन चार दिन समर्थकों के साथ सलाह कर वे अपनी भावी रणनीति तय करेंगे। यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संपत ने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की कार्यशली पर हमले करते उन्होंने हुए कहा कि उनकाइनेलो में रहने का अब कोई औचित्य नहीं। जिस पार्टी के लिए उन्होंने न्याय युद्ध से लेकर कई आंदोलनों में हिस्सा लिया, उसको वे दुखी होकर छोड़ रहे हैं।
पार्टी पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की नीतियों से हट गई है और अब उसका व्यवसायीकरण हो गया है। देवीलाल के साथ वे दिल से थे, ओमप्रकाश चौटाला के साथ मजबूरी में रहने को विवश हुए। जब चौटाला मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बंसीलाल का साथ छोड़ कर चौटाला का समर्थन करने वाले विधायकों पर न केवल झूठे मुकदमे बनवाए, बल्कि उन्हें जेल भी भेजा।

No comments: