Thursday, July 16, 2009

एक कांवड़िया सहित दो लोगों की मौत

पानीपत/हिसार. लंबे इंतजार के बाद बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी। रोहतक में शेड गिरने से एक कांवड़िया सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 कांवड़िए घायल हो गए। कई जगहों पर बिजली गिरी और कच्चे मकान ढह गए। अनाज मंडी में रखी अनाज की सैकड़ों बोरियां भीग गई और निचले इलाकों में पानी भर गया।
रोहतक में मूसलाधार
रोहतक में दो घंटे मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान चिड़ी गांव के पास बारिश से बचने के लिए कांवड़िए फैक्ट्री के शेड के नीचे चले गए। अचानक शेड गिर गया और उसमें दबकर कांवड़िया भिवानी के चूहड़ गांव के संदीप व सेवादार के पुत्र संदीप की मौत हो गई। इसके अलावा 16 कांवड़िए घायल हैं जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। ये सभी चूहड़ और पिंजौखड़ा गांव के हैं। वहीं बड़ा बाजार स्थित मस्जिद भी ढह गई। यमुनानगर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से सवानियां मोहल्ले की मिली बनर्जी की बोलने व सुनने की शक्ति चली गई। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। साढौरा में आसमानी बिजली गिरने से नुकसान हुआ।

No comments: