Tuesday, September 01, 2009

कालेज के नॉन टीचिंग स्टाफ ने की हड़ताल

फतेहाबादः हरियाणा प्राईवेट कॉलेजों की नॉन टीचिंग स्टाफ की छठे वेतन आयोग की मांग को लेकर हरियाणा के सभी प्राइवेट कालेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की पूर्ण रुप से दो दिन की हड़ताल रहेगी। नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने कालेज के गेट के बाहर धरना दिया। कालेज के नॉन टीचिंग कर्मचारी फ् सितबर को प्रातः क्क् बजे जाट कालेज रोहतक में एकत्रित होकर वहां से जुलुस की शल में जाकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देंगे। इस के बाद स्त्र सितबर को रोहतक में क्रमिक अनशन आरंभ किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के लिए संघर्ष् समिति का गठन किया गया जिसके संयोजक दयानंद कालेज हिसार के सुरव्ंद्र कादयान होंगे। इसमें रामशरण गेरा, पवन रुखाया, बिमला देवी, श्रीमती अनु जिंदल, चंद्र तलवार, जुगलकिशोर, रमणदीप सिंह, सूर्यानाथ, ताराचंद, मुकेश कुमार, नरोतम पंत, रामराज, रामसफल आदि उपस्थित थे।

No comments: