Monday, September 22, 2008

20 वर्ष पुरानी दुश्मनी को दोस्ती में बदला पंचायत ने

भट्टूकलां,22 सितम्बर ( सुरेश सोलंकी): गांव भट्टूकलां में जमीनी विवाद को लेकर चल रही साठ वर्ष पुरानी सहारण परिवार व बुढानिया परिवार की दुश्मनी को पूर्व वित्तमंत्री प्रो. सम्पत्त सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत ने दोस्ती में बदल डाला, तभी तो बुद्धिजीवी कोर्ट से बढकर ग्रामीण पंचायत को महत्व देते हैं ताकि भाईचारे को अधिक से अधिक बढावा मिले। पिछले साठ वर्षों से गांव भट्टूकलां में त्त् एकड़ भूमि को लेकर बलबीर सिंह पुत्र रामसिंह सहारण वगैरा व राजेश पुत्र नत्थूराम बुढानिया वगैरा में जबरदस्त दुश्मनी चल रही थी और इन लोगों के बीच आगजनी व 307 के मुकदमे तक दर्ज हो चुके थे। जिस पर पूर्व वित्तमंत्री प्रो. सम्पत्त सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत में शामिल धर्मपाल लेगा, पूर्व सरपंच बंसीलाल, ओमप्रकाश, जीतराम भाखर, सुभाष पूनिया, धर्मबीर गुज्जर, राममूर्ति भाम्भू, मास्टर रामसिंह, कृष्ण कुमार, रामस्वरुप माचरा आदि ने दोनों पक्षों को आपस में बैठाकर पिछले गिले-शिकवे दूर करते हुए दोनों परिवारों के बीच समझौता करवाकर मिसाल कायम की है। जिसकी क्षेत्र में जमकर प्रशंसा की जा रही है।

No comments: