Monday, September 22, 2008

कांग्रेस विधायक कुलबीर की गतिविधियों से चरचा में है फतेहाबाद





फतेहाबाद, 22 सितम्बर (सुनील सचदेवा)। जिला फतेहाबाद की फतेहाबाद विधानसभी सीट को लेकर आजकल सतारूढ दल के दो विधायकों के बीच खासा बवाल मचा है। परिसीमन आयोग ने जिले के भट्टूकलां सीट को समाप्त कर दिया है। इस सीट से कांग्रेस विधायक कुलबीर बैनीवाल ने आदमपुर उपचुनाव के बाद फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपनी राजनैतिक गतिविधियां अचानक तेज कर दी है। पिछले सप्ताह फतेहाबाद के सेतिया पैलेस में विधायक कुलबीर बैनीवाल ने एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर स्पष्ट कर दिया कि वे फतेहाबाद क्षेत्र में अपना आधार बनाने के जुगाड़ में है। कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां कुलबीर ने दबी जुबान में फतेहाबाद से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की वंहा उनके सिपहसलार बलजीत बैनीवाल व रमेश गोयल तो बकायदा स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम फतेहाबाद में घास खोदने नही आ रहे। फतेहाबाद सीट से चुनाव लडना ही हमारा प्रमुख मकसद है। फतेहाबाद से वर्तमान विधायक दुड़ाराम फिलहाल विधायक कुलबीर बैनीवाल की अचानक बढ चली गतिविधियों पर चुपचाप नजर रखे है।

No comments: