Monday, September 22, 2008

इनैसो ने ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर चढाया दूध

फतेहाबाद: इनैलो समर्थित छात्र संगठन इनैसो कार्यकर्त्ताओं ने जननायक ताऊ देवीलाल जयंती के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल मार्केट में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर संगठन के जिला प्रमुख राकेश सिहाग के नेतृत्व में सभी कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारियों ने जननायक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के समक्ष उनके दिखाए मार्ग एवं नीतियों पर चलने का प्रण भी लिया। इसके अलावा आज प्रात: आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान इनैसो कार्यकर्त्ताओं ने यहां स्थापित ताऊ देवीलाल जी की प्रतिमा को दूध से नहलाया और पुष्प अर्पित किए। इस दौरान इनैलो जिला प्रवक्ता प्रमोद बजाज ने इनैसो कार्यकर्त्ताओं का विशेष रूप से मार्गदर्शन किया और उनकी ताऊ देवीलाल के प्रति विशेष श्रद्धा को भी सराहा। वहीं इनैसो जिलाध्यक्ष राकेश सिहाग ने कार्यकर्त्ताओं व युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस भागमभाग दौर में हमें एक जनसेवा को समर्पित निष्ठावान इन्सान बनने के लिए जननायक ताऊ देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ताऊ देवीलाल ने अपना पूरा जीवन जनता की दुख-तकलीफों को दूर करने में व्यतीत कर दिया,उसी तरह आज के युवा वर्ग को भी उनके दिखाए मार्ग पर चल कर मानव सेवा को अपना प्रथम कर्त्तव्य मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र वर्ग को देश का भविष्य कहा जाता है और यदि यही छात्र वर्ग जननायक ताऊ देवीलाल जैसे युग पुरुष की नीतियों को अपने जीवन में उतार कर लक्ष्य की तरफ अपने कदम बढ़ाए तो उसे उसकी मजिंल अवश्य मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने भिवानी में ख्भ् सितंबर को आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली बारे कहा कि इस रैली में जिला फतेहाबाद से सैंकड़ों इनैसो कार्यकर्त्ताओं का पैदल जत्था ख्ब् सितंबर की प्रात: पार्टी कार्यालय से रवाना होगा। उन्होंने कहा कि इनैसो कार्यकर्त्ताओं के लिए ताऊ देवीलाल जी का जयंती समारोह किसी व्रत या पर्व से कम नहीं है और वे जोश औत उत्साह के साथ पैदल मार्च करते हुए भिवानी पहुंच कर जयकारों के साथ ताऊ को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। इस मौके पर जसपाल सिंह, उपेन्द्र सिहाग, राजेश सोनी, रणधीर सिंह, सारज सिंह, आत्माराम किरढ़ान, राजकुमार, कुलबीर, सुरेन्द्र सहित इनैसो के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

No comments: