Monday, September 22, 2008

लापता विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने किया रोड़जाम

टोहाना, 22 सितम्बर : गांव मादुआना से एक सितम्बर को रहस्यमई परिस्थितियों में गायब हुई कविता पुत्री शेरसिंह निवासी पारता के आरोपी ससुराल परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार ना करने पर गांव पारता के सैंकड़ों ग्रामीणों ने हिसार-चंडीगढ मार्ग पर यातायात ठप्प कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। गायब महिला कविता के पिता शेर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 10 सितम्बर को मामला दर्ज किया था जिसमें पति बलबीर सिंह, ससुर जयसिंह, ननद कौशल्या को आरोपी बनाया गया था। मायके का आरोप है कि ससुराल परिवार ने उसकी हत्या कर लाश खुर्द-बुर्द कर दी है। दूसरी तरफ ससुराल परिवार स्वयं परेशान है, उनका कहना है कि बहु बगैर बताए घर छोड़कर मायके की सहमति से गई।मामले की जांच में हो रही देरी पर आज प्रात: सैंकड़ों पारता निवासी संसदीय सचिव परमवीर सिंह को मिलने आए परन्तु वह चंडीगढ चले गए तो ग्रामीणों ने संसदीय सचिव की कोठी के सामने ही सड़क पर धरना देकर यातायात ठप्प कर दिया। धरने में पूर्व सरपंच रिसाल सिंह, छेलुराम, रटासिंह नम्बरदार, महिला सरपंच पति इंद्रसिंह, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, रामधन, दलीप, जगदीश जांगड़ा, मक्खन लाल, रामसिंह एवं रमेश गोदारा ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे थे। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों जिनमें डीएसपी चंद्रसिंह नायब तहसीलदार राजेश, थानाध्यक्ष तेलुराम के आश्वासन पर दो घंटे बाद धरना उठा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

No comments: