Monday, October 06, 2008

महाराजा अग्रसैन सेवा समिति का गठन

फतेहाबाद,6 अक्तूबर(सुशील बंसल)। हरियाणा प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने एक विशेष बातचीत के दौरान कहा कि सम्मेलन में महाराजा अग्रसैन सेवा समिति का गठन समाज की बेसहारा गरीब व जरूरत मंद बंधुओं व बहनों के लिए किया है। जिसके अतंर्गत विधवा व जरूरत मंद बहनों की विधवा पैंशन के रूप में उनकी आर्थिक सहायता की जा सके। गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसैन सेवा समिति ने 3 अगस्त को नारनौल में पहला प्रदेश स्तरीय कार्यकम्र नारनौल मे आयोजित किया गया जिसमें लगभग 1100 जरूरतमंद विधवा बहनों को 300 रूपयें प्रतिमाह के हिसाब से 4 माह की पैंशन हरियाण के शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता व राजस्व मंत्री सावित्री जिन्दल ने वितरित किए। सम्मेलन 1600 बहनों को पैंशन चैक वितरित कर चुके है तथा एक हजार जरूरतमंद बहनों के नए फार्म रजिस्टर्ड हो चुके है। उपरोक्त राशि को समाज कि अनेक बंधुओं से सहयोग लेकर पूरा किया जाएगा तथा पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर लगभग 20 हजार सहयोगी सदस्य बनाएं जाएगें।

No comments: