Monday, October 06, 2008

फतेहाबाद मे सरेआम धज्जियां उड़ रही धुम्रपान निषेघ कानून की


फतेहाबाद, 6 अक्तूबर (निस)। केंद्र सरकार द्वारा दो अक्तूबर से पूरे देश में लागू किया गए धुम्रपान निषेध कानून के प्रति जहा अभी लोगो के बीच जागरूकता का अभाव है वंहा जिला फतेहाबाद प्रशासन ने इस कानून के लागू होने बारे अखबारों में समाचार प्रकाशित करवा अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। फतेहाबाद शहर में कानून लागू होने के चार दिन बाद भी स्थिति पहले की तरह है। फतेहाबाद का बस स्टैंड कानून तोड़ने का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। बस स्टैंड पर दिन में किसी भी समय धुए के छल्ले उड़ाते लोग देखे जा सकते है। बसों में यात्रियों की बात तो दूर खुद चालक सुटा लगाते देखे जा सकते है। जिला सत्र न्यायलय परिसर फतेहाबाद में भी सोमवार 6 अक्तूबर को एक कोने में बैठे आधा दर्जन पुलिसकर्मी बकायदा सामुहिक रूप से धुम्रपान निषेध कानून की धज्जियां उड़ाते देखे गए। लघुसचिवालय में स्थित सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी दो अक्तूबर से देश भर में लागू हुए कानून को दरकिनार कर कार्यालय में कश लगाते नजर आए। सरकारी हस्पताल फतेहाबाद में आने वाले रोगियों के अभिभावकों को भी कश लगाने से रोकने वाला कोई नही था। फतेहाबाद शहर में सार्वजनिक स्थानों पर कानून लागू होने के चार दिन बाद तक स्थिति यह थी कि धुम्रपान करने वाले लोगों को जुर्माना लगाना तो दूर उन्हें कोई आराम से यह तक समझाने वाला नही था कि भाई आप लोग जो कर रहे हो वो अब एक कानून जुर्म बन चुका है।

No comments: