Monday, October 06, 2008

उपायुक्त जेएस अहलावत ने खुद झाड़ू लगा फतेहाबाद में चलाया सफाई अभियान


फतेहाबाद,6 अक्तूबर(निस)। आज प्रात: उपायुक्त जे एस अहलावत ने स्थानीय अम्बेडकर पार्क से स्वच्छ फतेहाबाद-स्वथ्य फतेहाबाद-सुन्दर फतेहाबाद के नारों के साथ सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। अनेक स्थानों पर उन्होंने स्वंय सफाई की । उनके साथ उपमण्डलाधीश डा. जय कृष्ण आभीर,नगर परिषद चेयरमैन उषा चौधरी,नगराधीश सतीश जैन, सिविल सर्जन डा. जे के बिश्रोई, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ओ पी शर्मा नगरपालिका सचिव नेकी राम बिश्रोई, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता, अनेक पार्षद व बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी व शहरवासी थे। उन्होंने कहा कि हम सबको मिल कर फतेहाबाद को माडल शहर बनाना है। इसके लिए प्रशासन ने नगरपालिका व आम जनता के सहयोग से गन्दगी हटाओं-सफाई अपनाओं अभियान चलाया है। इस दौरान शहर को पूरी तरह से गन्दगी रहित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के सफाई अभियान हर दिन किसी न किसी क्षेत्र से जारी रखे जाएगें ताकि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि गन्दगी से बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है। हम सभी को सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से अपील की, कि वे अपनी दुकान की सफाई कर कुड़ा कचरा सड़क पर न डाले, इसे निर्धारित स्थान पर ही डाले ताकि पालिका कर्मचारी उसे उठा कर ले जा सके। श्री अहलावत ने कहा कि सभी नागरिक शहर को अपना घर माने तथा जिस प्रकार प्रत्येक दिन घर की सफाई जरूरी होती है उसी प्रकार शहर को भी साफ रख कर सुन्दर बनाना है। इस कार्य में प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझे और स्वच्छता को अपनाएं।
उन्होंने स्थानीय अम्बेडकर चौक से चल कर भट्टू रोड पर पुलिया तक सफाई अभियान चलाया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क के टूटे बरम ठीक करे। टूटी सड़कों की मुरम्मत करे। इसके अलावा फुटपाथ को भी ठीक करवाए ताकि पैदल चलने वाले नागरिको को सुविधा हो। उन्होंने लाईटे ठीक करने के निर्देश दिए तथा दुकानों के आगे पार्किगं व्यवस्था में सुधार के लिए कहा। जो रेहड़िया सड़क किनारे खड़ी होती है वे अपना कुड़ा-कचरा सड़क पर न डाले। नगरपालिका के कर्मचारी प्रत्येक दिन इसी प्रकार से विशेष सफाई अभियान चलाए। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ,सुन्दर व स्वस्थ शहर बनाने में प्रशासन का सहयोग करे।

No comments: