Monday, October 06, 2008

लापता बाप-बेटी के शव मिले, हत्याओं के पीछे अवैध सम्बंधों की चरचा

फतेहाबाद (सुनील सचदेवा): शहर फतेहाबाद के साथ सटे गांव सालमखेड़ा से लापता हुए बाप बेटी के शव नहर से मिलने के बाद से क्षेत्र में यह मामला व्यापक चरचा का विषय बना हुआ है। गांव सालमखेड़ा निवासी हनुमान सिंह व उसकी सात वर्षीय लड़की रतना बीते शुक्रवार की शाम से गांव सालमखेड़ा से लापता थे। शनिवार को गांव के लोगोें ने सदर फतेहाबाद थाने में हनुमान व उसकी लड़की रतना के लापता होने बारे शिकायत भी दर्ज करवाई थी। मृतक हनुमान की पत्नी ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया था कि शुक्रवार शाम को घर में सोई उसकी लड़की कोई व्यक्ति जबरन उठा ले गया। लड़की को उठा कर ले गए व्यक्ति के पीछे ही उसका पति हनुमान भी गया लेकिन देर रात तक ना तो हनुमान का कुछ पता चला और ना ही सात वर्षीय रतना का। बाप-बेटी के अचानक गायब होने व उसके बाद दोनो की लाशे मिलने से पूरे क्षेत्र में लोग तरह-तरह की अटकले लगा रहे है। कुछ लोग तो इस हत्याकांड के पीछे अवैध सम्बंधों की आंशका भी व्यक्त कर रहे है। पुलिस इस मामले की जांच कई कोणों को सामने रख कर कर रही है। मृतक हनुमान व रतना के शवों के पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों की हत्या की गई है। हनुमान के सिर पर तेज धारदार हथियार से चोटों के निशान है तो सात वर्षीय रतना की हत्या गला घोट कर की गई है।

No comments: